//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कडी में सौतेले बाप द्वारा बेटे का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस चौकी अग्रसेन चौक ने हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ वासी एक महिला ने पुलिस चौकी अग्रसैन चौक में दी अपनी शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले उसने प्रशांत नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की थी तथा पहली शादी से उसे एक लडका है जिसकी उम्र तीन साल है। 19 अक्टूबर को पति प्रशांत उसके लडके को लेकर कहीं चला गया। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये पुलिस चौकी अग्रसेन चौक की टीम ने प्रशांत(27) वासी आर्यनगर बल्लबगढ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी पर लडके को नाना- नानी के घर भेजने के लिये बार बार कह रहा था परंतू उसकी पत्नी ने नही भेजा, 19 अक्टूबर को जब उसकी पत्नी घर पर नही थी तो उसने लडके की पिटाई कर दी व पेट में घूसा मार दिया। जिससे लडका उल्टी करने लगा तो वह लडके को डाक्टर को दिखाने के बहाने अपने साथ मोटरसाईकिल पर ले गया और बच्चे की हत्या कर सेक्टर 58 में झाडियों में फेंक दिया।
अधिक जानकारी के लिए आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :