HEADLINES


More

चौधरी छोटूराम सेवा समिति खेड़ी कलां ने कृष्णपाल गुर्जर का खेड़ी कलां गांव से बल्लभगढ़ तक बस चलवाने के लिए आभार व्यक्त किया

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 11 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( ) 11 अक्टूबर। चौधरी छोटूराम सेवा समिति खेड़ी कलां के प्रधान श्री सत्यपाल नरवत के नेतृत्व में चौधरी सुभाष वीर पूर्व चेयरमैन, बलजीत सिंह, रणवीर सिंह, महेंद्र, अमित, रामवीर सिंह, कमल सिंह, हेमराज गुप्ता आदि ने कृषि विज्ञान केंद्र भोपानी में


जाकर केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी का खेड़ी कलां गांव से बल्लभगढ़ तक बस चलवाने के लिए बुक्का देकर व मिठाई खिलाकर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । ग्रामीणों ने मंत्री जी से अनुरोध किया कि बस के दो चक्कर और बढ़ाएं जाएं तथा जो बस अब गुड़गांव डिपो से आती है उसे बल्लभगढ़ डिपो से चलाया जाए। माननीय मंत्री जी ने FMDA के जी.एम. श्री राजीव नागपाल जी को फोन किया। जिस पर नागपाल जी ने सहमति जताई और कल से बस के दो चक्कर बढ़ाने और दोपहर को एक चक्कर तथा शाम को एक चक्कर लगाए जाएंगे। इस बस को चलने से ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन जाने वाले सीधे स्टेशन पहुंच जाएंगे। यह बस सुबह बल्लभगढ़ से 6:30 बजे और 7:30 बजे चलकर खेड़ी कलां से सुबह 7:30 बजे और 8:30 चलेगी तथा दोपहर को 1:00 बजे बल्लभगढ़ से चलकर खेड़ी कलां 2:00 बजे पहुंचेगी और 2:00 बजे खेड़ी कलां से वापसी तथा शाम को बल्लभगढ़ से 5:00 चलेगी और 6:00 खेड़ी कलां गांव में पहुंचेगी तथा 6:15 बजे वापसी बल्लभगढ़ के लिए यह बस खेड़ी कलां से जाट चौक (सेक्टर 84, 85,88,89) अमोलिक चौक (सेक्टर 85,86,87,88) SRS, शिव साई, पाम, ओजोन आदि सोसायटी सेक्टर 17 पुल, सेक्टर 17, 18, पुरानी सब्जी मंडी चौक, सेक्टर 16, 16A, सेक्टर 19, ओल्ड फरीदाबाद, ओल्ड मेट्रो स्टेशन, नीलम पुल, बाटा पुल, वाई.एम.सी.ए. गुड़ियर चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड तक जाएगी और इसी तरह वापस आएगी। इस बस से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों व सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा ग्रामवासियों ने मंत्री जी का पुनः धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply