HEADLINES


More

भगवान वाल्मीकि किसी एक जाति विशेष के आराध्य नहीं बल्कि वह समस्त संसार के लिए ज्ञान के पथ प्रदर्शक हैं - नरेश शास्त्री

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 7 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ,7 अक्टूबर

भगवान वाल्मीकि ने रामायण में मानवीय मूल्यों अन्याय के खिलाफ संघर्ष त्याग समर्पण और सद्भावना का अद्भुत ज्ञान देकर विश्व को कृतार्थ करने का महान कार्य किया है। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि भगवान ने जहां त्रिकाल विजेता रावण को दो वनवासी राम और लक्ष्मण से युद्ध

में हरवाया वहीं दो बच्चों लव और कुश से चक्रवर्ती महाराज राम एवं उसकी सेना को पराजित करवा कर समस्त संसार को अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए संघर्ष  की राह दिखाई । उन्होंने बताया कि मनुष्य को अज्ञानता के अंधेरे से सिर्फ शिक्षा ही बाहर निकाल सकती है। इसलिए उनके हाथ में कलम समस्त संसार को शिक्षा का संकेत देती है। यह बात आज भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पांच नम्बर जे ब्लॉक स्थित वाल्मीकि मंदिर से निकाली गई भगवान वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा एवं पालकी के शुभ अवसर पर भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहीं। शास्त्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि केवल किसी एक जाति विशेष के आराध्य नहीं बल्कि वह समस्त संसार के लिए ज्ञान के पथ प्रदर्शक हैं। शास्त्री ने वाल्मीकि बिरादरी के समस्त भाई बहनों से अपने बच्चों को शिक्षित करने नशाखोरी अंधविश्वास को त्यागने और भगवान वाल्मीकि जी द्वारा बताए गए सद्भाव और समरसता की राह पर चलने की अपील की। श्री शास्त्री ने इस अवसर पर समस्त शहर वीडियो सहित प्रदेश वासियों को भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि ने श्री राम के जन्म से 10000 वर्ष पहले रामायण की रचना कर श्री राम के जीवन में होने वाली सभी घटनाओ को अंकित कर दिया था । भगवान वाल्मीकि जी ने हीं श्री राम का दुनिया को परिचय करवाने का महान कार्य किया । शास्त्री ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं और भारतीय संस्कृति के अनुसार हमारे धार्मिक उत्सव  रामलीला मंचन दशहरा दिवाली आदि उत्सवो का महत्व समाप्त होता जा रहा है और हम अपने त्योहारों को  श्रद्धापूर्वक मनाने की बजाय मनोरंजन का साधन बना रहे हैं। इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया जिला प्रधान दिलीप बोहत जिला सचिव अनिल चांडाल नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बाल गोहर, सचिव महेंद्र कुड़िया कोषाध्यक्ष जितेंद्र छावड़ा श्री नंद ढाकोलिया धर्म सिंह मुला रघुवीर चौटाला सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया राज्य सचिव अनिल चंडालिया सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर ने कहा कि आज पूरे शहर में खुशी का माहौल है, सभी बाल्मिक बस्तियों में भगवान वाल्मीकि मंदिरों में कीर्तन व भजनों का आयोजन तथा प्रसाद वितरण किए किया गया । शाम के समय बारिश होने के कारण अनेको जगह पर कार्य कर्म स्थगित भी करने पड़े।   गांधी कॉलोनी पांच नंबर जे ब्लॉक वाल्मीकि मंदिर एवं दो सी हरिजन बस्ती के मंदिर, कल्याणपुरी आदर्श कालोनी, भगत सिंह कालोनी कमेटी द्वारा भव्य भव्य आयोजन किये गये हैं।
 इस अवसर पर समाज की गणमान्य  व्यक्ति वार्ड नंबर 34 के पार्षद संजीव उज्जैन बाल पांच नंबर जे ब्लॉक के प्रधान राजेंद्र चांडाल कुमार पाल आदिवासी गांधी कॉलोनी के प्रधान राकेश ढिकाव हरीश कुमार दो नंबर सी ब्लॉक हरिजन बस्ती मंदिर के प्रधान अजय चंडालिया इंदर सिंह सांगलिया द्वारा सभी आयोजनों में भाग लिया ।

No comments :

Leave a Reply