HEADLINES


More

गुरुग्राम और फरीदाबाद में जिलों में नहीं चलेंगे 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 7 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीजनल पॉल्यूशन से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, हरियाणा के एनसीआर जिलों में हल्की बारिश के साथ सर्दी की शुरूआत के साथ ही प्रदूषण बढ़ना शुरू हो जाता है।

हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर डेंजर लेवल पर चला जाता है, जिसे रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दोनों जिलों में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के सड़कों पर चलने पर पाबंदी लगाई है। अधिकारियों ने दोनों जिलों में लगभग 15 लाख ऐसे वाहनों की पहचान कर ली है।


जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने औद्योगिक प्रदूषण और सड़कों एवं निर्माण स्थलों से निकलने वाली धूल की जांच के लिए एक मेगा प्लानिंग लागू की है। सभी बिल्डरों और डेवलपर्स को भी 500 वर्ग मीटर से बड़े प्रोजेक्ट्स को राज्य के धूल नियंत्रण पोर्टल पर पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया है। एचएसपीसीबी नियमित निरीक्षण करेगा और उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

 
दोनों जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद प्रशासन ने डीजल जनरेटर सेटों पर भी पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है, जबकि उद्योगों को तुरंत ग्रीन फ्यूल अपनाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।


No comments :

Leave a Reply