फरीदाबाद में दुकानदार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। बसेलवा कालोनी में गुरुवार देर रात पनीर विक्रेता की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना को उस समय की जब प्रवीण चौधरी दुकान को बंद कर अपने घर जा रहा थान। ओल्ड थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ओल्ड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
20 साल से पनीर बेच रहा था
गांव मवाई का रहने वाले प्रवीण ने ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में दुकान खोली हुई है। जहां पर वह पनीर की थोक बिक्री करता था। पिछले लगभग 20 साल से वह यहां पर पनीर बेचने का काम करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार की देर रात करीब 11 बजे प्रवीण अपने नौकर के साथ दुकान बंद करके घर वापस आ रहा था। रास्ते में वह अपनी दुकान से लगभग 6-7 दुकान आगे रुका और सामान लेने लगा।
इसी दौरान वहां मौजूद दो-तीन युवकों से उसकी कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। लड़ाई की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों के बीच दोबारा झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपियों में से एक ने प्रवीण चौधरी के पेट में नुकीले हथियार से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

No comments :