//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- सेक्टर-76 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों द्वारा उसे व्हाट्सएप के माध्यम से एक ग्रुप में जोडा गया। जिस ग्रुप में जुडे अन्य लोग रोजाना के लाभ की जानकारी शेयर करते थे। जिसके बाद लालच में आकर उसने ठगों द्वार बतायी गई एप को डाउनलोड किया और 6,49,460/-रू का निवेश कर दिया, जिसके उपरांत उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया हुआ। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अजय कुमार (32) वासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन कालकाजी साउथ दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अजय कुमार ने अपना खाता आगे दे रखा था, जिसके खाता में ठगी के 1,25,000/-रू आये थे। आरोपी की ऑनलाइन रेलवे व एयर की टिकट बुक करने की दिल्ली में दुकान है, आरोपी ने B.Com की पढाई कर रखी है। जिसको माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसकी जमानत मंजूर हुई है।

No comments :