//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखे की बिक्री प्रतिबंधित है। जिस संबंध में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में थाना ओल्ड फरीदाबाद की टीम ने अवैध पटाखे बेचने के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 64 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को थाना ओल्ड फरीदाबाद की टीम ने अपने गुप्त सूत्रो की सूचना के आधार पर अवैध रूप से पटाखे बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए शिवम शर्मा वासी सैक्टर-18, ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी की बसेलवा कॉलोनी स्थित दुकान से करीब 64 किलोग्राम पटाखे बरामद किये गये हैं। पूछताछ में सामने आया कि शिवम शर्मा ने अपनी दुकान में दिवाली पर बेचने के लिए पटाखे रखे हुये थे।

No comments :