HEADLINES


More

मरे हुए व्यक्ति का नकली आधार कार्ड बनाकर जमीन की रजिस्ट्री: वकील सहित 5 के खिलाफ केस

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 11 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले के गांव फतेहपुर बिल्लौच में मरे हुए व्यक्ति का नकली आधार कार्ड बनाकर 10 कनाल 11 मरला जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। अब इंडियन पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स का जवान न्याय पाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है। हांलाकि शहर थाना बल्लभगढ़ में कमिश्रर से मुलाकात के बाद शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

गांव फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले इंडियन पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स के जवान दीपक ने बताया कि, उनके पिता हरबीर और उनके भाई ओंकार, शीशपाल, रामबीर, किशनबीर जगबीर ने मिलकर 1981 में कुल 20 कनाल 6 मरला जमीन 16 हजार रूपए में खरीदी थी। यह जमीन सत्यनारायण, किशन गोपाल, और गणपति प्रसाद से खरीदी गई थी।

उस समय उनके परिवार के लोग 10 कनाल 11 मरले जमीन का दाखिल खारिज नही चढ़वा पाए थे। जिसके कारण ये जमीन गणपति प्रसाद के नाम ही चल रही थी।


No comments :

Leave a Reply