//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 15A वासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास टेलीग्राम ग्रुप पर एक लिंक आया जिस पर क्लिक करते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड गई, जहां हाई इंटरेस्ट रेट पर निवेश कर मोटा मुनाफा दिया जाता था। जिस पर उसने अलग अलग ट्रॉजेक्सन के जरिए कुल 1,95,000 रुपये निवेश किए। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया
।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने साहिल(26), अभिषेक(22) व कार्तिक(20) वासी दुर्गा कालोनी हिसार को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साहिल खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे अभिषेक को दिया था तथा अभिषेक ने यह खाता आगे कार्तिक को दे दिया था। साहिल जोमेटो में काम करता है वहीं अन्य दोनों बेरोजगार है। तीनों 12वीं पास है। खाते में ठगी के 1,95,000 रुपये आए थे।
No comments :