//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने अलग-अलग मामलों में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटरसाईकिल व एक स्कूटी बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने कार्रवाई करते हुए विशाल वासी राहुल कॉलोनी NIT फरीदाबाद को चोरी की स्कूटी सहित आसियाना फ्लैट, सेक्टर-56 के पास से व दीपक (24) वासी राहुल कॉलोनी NIT फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाईकिल सहित प्रतापगढ पुल, सेक्टर-56 के पास से गिरफ्तार किया है। जिनको माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

No comments :