//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वंश वासी नंगला एनक्लेव पार्ट-1 की शिकायत पर थाना सारन में हत्या के प्रयास में मारपीट की धाराओं के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया गया जिसमें आरोप लगाया गया था कि शिकायतकर्ता की बहन की फरवरी 2020 में आशीष वासी नंगला गाजीपुर रोड पार्ट 2 के साथ शादी हुई थी, 19 अक्टूबर को उसकी बहन का फोन आया कि उसका पति व ससुर गाली गलौच व उसको घर से बाहर निकालने की धमकी दे रहे है जिस पर वह अपने भाई रोबिन व पिता के साथ बहन के घर पहुंचे, जहां पर पहले से ही जीजा आशिष ने अपने दोस्त भूरा, विक्रम अवाना, कल्लू अवाना, मोनू, सुशील, राकी व 15/20 अन्य लड़के को बुला रखा था, जहां पर उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और इसी दौरान उसके भाई को गोली मार दी।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच AVTS सिकरोना की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित पांडे व नीरज वासी नगंला गाजीपुर रोड गाजीपुर कच्ची कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि रोहित व नीरज दोनों आशीष के दोस्त है, आशीष ने उन्हें फोन करके अपने घर पर बुलाया था। जिन्होंने शिकायतकर्ता व उसके भाई व पिता के साथ मारपीट की थी। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :