//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने कार्रवाही करते हुए अवैध नशा बेचने व उपलब्ध करवाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 अक्टूबर को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए NHPC चौक, सेक्टर-37 C, फरीदाबाद के पास से शाहबाज खान (34) वासी दयाल नगर नीयर ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद व हिमांशु (31) वासी गाँव कुंजपुरा, करनाल हाल सेक्टर-88, फरीदाबाद को 1.600 किलोग्राम गांजा व कार सहित काबू किया है। वहीं गांजा उपलब्ध कराने के आरोप में राहुल (24) वासी NIT 5, फरीदाबाद को बडखल झील के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि शाहबाज खान व हिमांशु ने 2 किलोग्राम गांजा राहुल से 14,000/-रू में खरीदा था। जिसमें से कुछ उन्होंने बेच दिया था। शाहबाज खान व हिमांशु दोनों फरीदाबाद में टैक्सी चलाने का काम करते है। मौका से एक टैक्सी कार को भी बरामद किया गया है जिसको हिमांशु चलाता था। आरोपी शाहबाज खान व हिमांशु को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है वहीं राहूल को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :