फरीदाबाद में दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब शहर में सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। फरीदाबाद नगर निगम ने इसके लिए शहर में कुछ निर्धारित स्थानों को चिह्नित किया है, जहां पर ग्रीन पटाखे बेचे जाएंगे।
नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि फरीदाबाद के सभी दशहरा मैदानों में ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गई है। लोग इन्हीं जगहों से जाकर ग्रीन पटाखे खरीद सकते हैं। दिवाली के दिन पटाखे चलाने का समय भी तय किया गया है — लोग केवल रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे चला सकेंगे।
कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य पटाखे चलाते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के जेई और एसडीओ अधिकारी इस पर निगरानी रखेंगे।
अगर कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो टीम तुरंत मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और दीपावली को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं।

No comments :