हरियाणा के रहने वाले 2 बदमाशों का दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर किया है। इन पर आरोप है कि ये टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के 17वें सीजन के विजेता स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। ऐसा करने के लिए इन्हें रोहित गोदारा गैंग से सुपारी मिली थी।
यह भी दावा किया जा रहा है कि इन्होंने कॉमेडियन की हत्या के लिए मुंबई और बेंगलुरु में रेकी भी की थी। जब इन दोनों के दिल्ली में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने जाल घेराबंदी कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की। जब इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए।
आरोपियों की पहचान भिवानी के निवासी साहिल और पानीपत के रहने वाले राहुल के रूप में हुई है। हालांकि, भिवानी पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है। डीएसपी हेडक्वार्टर महेश कुमार ने कहा है कि इस एनकाउंटर के बारे में हमारे पास कोई सूचना नहीं आई है।


No comments :