//# Adsense Code Here #//
धनेश अदलक्खा ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की तारीफ करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने मंत्री को विधायक बनाने की फैक्ट्री बता दिया। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी ने उनको बोला कि जिनके साथ आपकी दोस्ती (कृष्णपाल गुर्जर के साथ) है, वो विधायक बनाने की फैक्ट्री हैं। जिन्होंने आपको विधायक बना दिया, सतीश फागना को एनआईटी से विधायक बना दिया, होडल से हरेन्द्र रामरतन को विधायक बना दिया। मैं तो ऐसे गुरू के चरणों में नमन करता हूं।
इतना ही नहीं मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने धनेश अदलक्खा के सियासी वनवास की तुलना भगवान राम के वनवास से कर डाली। बोले-भगवान राम ने तो केवल 14 साल का वनवास काटा है, लेकिन धनेश तो अदलक्खा 15 साल का वनवास काटकर विधायक बने हैं।

No comments :