ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए पलवल के लांसनायक दिनेश शर्मा के परिजन आहत हैं। पिता दयाचंद का कहना है कि उनके शहीद बेटे की शोकसभा के नाम पर सरपंच ने 52 हजार रुपए वसूल लिए। जहां शहीद के नाम पर पार्क बनाने की घोषणा हुई, वो जोहड़ की जमीन है, वहां पार्क बन ही नहीं सकता।
यही नहीं, शोक जताने पहुंचने CM नायब सिंह सैनी ने गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर दिनेशपुर करने की घोषणा की थी। पंचायत अब इसके लिए सहमत नहीं है।
पिता दयाचंद ने बताया कि वे हाल ही में पलवल के डिवीजनल कमिश्नर (DC) से मिले थे। इसमें उन्होंने दिनेश को लेकर की गई CM घोषणा के बारे में बात की। DC ने यह कहकर लौटा दिया कि जब तक पंचायत गांव का नाम बदलने का प्रस्ताव पास करके नहीं देगी, तब तक वे कुछ नहीं कर सकते। अब परिवार CM नायब सैनी से मिलेगा।
दूसरी तरफ, श्रद्धांजलि सभा के खर्चे के लिए 52 हजार रुपए लेने के आरोपों को सरपंच कुमार युगपुरुष के पिता भूपराम पाठक नकार रहे हैं। उनका कहना है कि किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया। सारा खर्च मैंने अपनी जेब से किया है।
उधर, मंगलवार को लांस नायक के पिता ने पुलिस एक शिकायत दी, जिसमें सोमवार की रात 30 लोगों पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। बताया कि इसमें उसके परिवार की 4 महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। इस मामले में हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments :