HEADLINES


More

प्रॉपर्टी डीलर को थार से कुचलकर मारने के मामले में ACP के बेटे समेत 4 लोग हिरासत में

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 23 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर को थार से कुचलने के मामले में पुलिस ने ACP के बेटे समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। सोमवार रात को परिवार के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर जमकर हंगामा किया था।

उन्होंने कहा कि ACP के बेटे ने थार से टक्कर मारी, जिसमें उसकी मौत हुई। पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए और डेड बॉडी लेकर रवाना हो गए।

वहीं, घटना पर ACP राजेश लोहान ने कहा कि गाड़ी मेरे नाम पर रजिस्टर्ड है। उसे रात को मेरा ड्राइवर लेकर गया था। हम पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं। मेरा बेटा गाड़ी नहीं चला रहा था।

मृतक की पहचान फरीदाबाद के नंगला पार्ट-2 के रहने वाले मनोज कुमार मंगला के रूप में हुई है। वह 2 बच्चों के पिता थे। 14 वर्षीय बेटा 9वीं कक्षा में पढ़ता है और 16 वर्षीय बेटी 10वीं में पढ़ रही है।




No comments :

Leave a Reply