HEADLINES


More

लेन ड्राइविंग, नॉइज़ पॉल्यूशन एवं ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 16 September 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार एवं पुलिस आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में, डीसीपी ट्रैफिक श्री जयवीर राठी के निर्देशन पर जिला फरीदाबाद में दिनांक 05 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025 तक लेन ड्राइविंग, नॉइज़ पॉल्यूशन एवं ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्य

वस्था को और अधिक सुचारू बनाना तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना रहा। अभियान मुख्यतः संभावित सड़क दुर्घटना वाले स्थानों एवं नेशनल हाईवे-44 पर चलाया गया, जहाँ ट्रैफिक पुलिस एवं थाना चौकियों की टीमों ने नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की।

अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 5081 चालान जारी किए गए। इनमें लेन ड्राइविंग के 4321 चालान, नॉइज़ पॉल्यूशन जैसे डीजे, लाउडस्पीकर, बुलेट पटाखा, अनधिकृत सायरन एवं प्रेशर हॉर्न के 220 चालान तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध 540 चालान शामिल हैं। इस सख्त कार्रवाई का मकसद सड़क पर अनुशासन स्थापित करना और उन चालकों पर शिकंजा कसना है जो अपनी लापरवाही से न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं।

डीसीपी ट्रैफिक श्री जयवीर राठी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लेन ड्राइविंग का पालन करें, वाहनों में अनावश्यक शोर करने वाले उपकरणों का प्रयोग न करें तथा नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें। यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और इन नियमों से ही सड़कों पर सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित होता है। उन्होंने यह भी कहा कि फरीदाबाद पुलिस का लक्ष्य “Accident Free Faridabad” अभियान को सफल बनाना है, जिसके लिए पुलिस और आमजन को मिलकर काम करना होगा।

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनो की सूचना देने वह तुरंत ट्रैफिक सहायता के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक कंट्रोल 0129-2267201 या Dial-112  पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर X हैंडल (https://x.com/FTPfbd), फेसबुक (https://www.facebook.com/FBDFTP) और इंस्टाग्राम (https://www.instagram.com/faridabad_traffic_police) पर भी सूचना दे सकते हैं।

No comments :

Leave a Reply