HEADLINES


More

सेक्टर 37 में प्रशासन की लापरवाही की वजह से हो रहा है हजारों गैलन पेय जल बर्बाद

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 16 September 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 15 सितंबर। सेक्टर 37 में प्रशासन की लापरवाही की वजह से हजारों गैलन पेय जल बर्बाद


हो रहा है। विडम्बना यह है कि यह सेक्टर पेयजल की किल्लत भी झेल रहा है। आरडब्ल्यूए सेक्टर 37 के प्रधान श्री आईडी शर्मा एवं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती आशा शर्मा ने बताया कि सेक्टर की सपना मार्केट में भारत गैस एजेंसी के सामने में रोड पर सीवर के दो चैंबरों से सीवर का पानी न आकर उनसे साफ पानी पिछले लगभग दो महीने से रात दिन लगातार बह रहा है।यह पानी सेक्टर की सड़कों और गलियों में बहकर सड़ रहा है।यह पानी बीमारी का कारण बन रहा है और भयंकर ट्राफिक की समस्या पैदा कर रहा है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि इस समस्या के बारे में  नगर निगम निगम को कई बार पत्र लिख कर अवगत कराया गया है।और संबंधित अधिकारियों को मौका मुआयना भी कराया गया है। यहां तक कि स्वयं निगम आयुक्त महोदय भी इस साइट पर विजिट कर गए हैं। लेकिन वे अब तक पानी की इस बर्बादी को रोकनें में विफल रहे हैं। अधिकारी गण यह कहते हैं कि इस पानी के स्त्रोत का पता नहीं चल पा रहा है। आरडब्ल्यूए सेक्टर के पदाधिकारी श्रीमती मीना गर्ग, श्री एस एन मिश्रा,श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि यदि इस समस्या का समाधान दस दिनों में नहीं किया गया तो सेक्टर वासी निगम मुख्यालय पर धरना देने को बाध्य हो जाएं गे।

No comments :

Leave a Reply