राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की वृंदावन यात्रा के मद्देनज़र, फरीदाबाद पुलिस ने गुरुवार को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यातायात व्यवस्था में बदलाव किया। राष्ट्रपति की विशेष महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के दिल्ली से मथुरा के लिए रवाना होने के कारण सुबह 8 बजे से 9 बजे तक शहर के पांच फ्लाईओवर और रेलवे क्रॉसिंग आम जनता के लिए बंद कर दिए गए।
फरीदाबाद में ट्रैफिक रोके जाने के कारण शहर के कई फ्लाईओवर और मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और त्वरित कार्रवाई से आधे घंटे में जाम को खोल दिया गया। फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू की स्पेशल ट्रेन दिल्ली-फरीदाबाद रेलवे लाइन से मथुरा की ओर गई। वापसी के दौरान दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक फिर से यही व्यवस्था लागू की जाएगी और एक घंटे के लिए सभी फ्लाईओवर व क्रॉसिंग बंद रहेंगे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में जिन मार्गों को बंद किया गया उनमें सराय ख्वाजा-लड़केपुर रेलवे अंडरपास, एनएच-44 बड़खल रेलवे फ्लाईओवर, ओल्ड रेलवे अंडरपास, नीलम-अजरोंदा रेलवे फ्लाईओवर, बल्लभगढ़ अनाज
मंडी के पास रेलवे फ्लाईओवर, बल्लभगढ़-सोहना फ्लाईओवर और दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर मलेरना-जाजरू शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया कि यह रोक केवल राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल के तहत लागू की गई थी, ताकि उनकी आवाजाही बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

No comments :