//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
कुलदीप वासी एस.जी.एम. नगर ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 सितम्बर को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। 17 सितम्बर को उनके पडोसी ने सूचना दी कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है। जब घर आया तो पाया कि कोई नामालूम घर से नकदी व आभुषण चोरी करके ले गया। जिस पर थाना एस.जी.एम. नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
कुलदीप वासी एस.जी.एम. नगर ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 16 सितम्बर को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। 17 सितम्बर को उनके पडोसी ने सूचना दी कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है। जब घर आया तो पाया कि कोई नामालूम घर से नकदी व आभुषण चोरी करके ले गया। जिस पर थाना एस.जी.एम. नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने शिवम (21) वासी गांव नकलपुर जिला मेवात हाल गांव बड़खल, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी ने चोरी के आभुषण खरीदे थे। जिसको माननीय अदालत में पेशकर 2 को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले में चार चोरों को पहले ही अभिरक्षा में लिया जा चुका है।

No comments :