//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
थाना सूरजकुण्ड में संजय वासी गांव अनंगपुर, फरीदाबाद वासी ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि कोई नामपता नामालूम उसके अंनगपुर स्थित ऑफिस से लैपटॉप व गाडी चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा NIT की टीम ने सूरज वासी मिल्क चौक, जिला सुपौल, बिहार व ओम नैन वासी गांव सलीमपुर, सोनीपत को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सूरज पहले शिकायतकर्ता के पास ही काम करता था। अभी दोनों आरोपी सोनीपत में एक साथ कम्पनी में काम करते है। सूरज अपने साथी ओम व एक अन्य के साथ फरीदाबाद आया और मौका पा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी सूरज को जेल भेजा गया वही ओम नैन को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
No comments :