नूंह जिले में डिजिटल लेनदेन से जुड़ी एक बड़ी घटना ने लोगों को चौंका दिया है। गुरुवार की देर रात से शुक्रवार की सुबह तक अचानक मोबीक्विक एप (MobiKwik) के जरिए लाखों रुपए का लेनदेन हुआ। देखते ही देखते आम नागरिकों व दुकानदारों के मोबाइल पर रकम आने लगी, वहीं दूसरी ओर उधारी देने वाले लोग अचानक भुगतान कर मुक्त होने लगे।
इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस एप के बारे में अफवाह फैली, वैसे ही नूंह पुलिस भी एक्टिव हो गई और एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी। इस मामले को लेकर पुलिस के पास दो शिकायतें पहुंची है। जिनकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, उनके खातों में लाखों रुपए की रकम दिखाई देने लगी, लेकिन वास्तविक लेनदेन उन्होंने न तो किया था और न ही अधिकृत किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लोगों ने सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और गलत प्रचार से भ्रमित होकर अपने खातों से लेनदेन कर डाले। मामला सामने आने के बाद कई दुकानदारों ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
No comments :