HEADLINES


More

मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दे किया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 21 September 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 21  सितम्बर। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की सबसे पुरानी पूर्वांचल की संस्था भोजपुरी अवधी समाज द्वारा भव्य समारोह का आयोजन कर सरकारी स्कूल की 21 मेधावी छात्राओं को आर्थिक सहायता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक छात्रा को 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। जिससे शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और मेहनत को सराहा गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन सरकारी कार्य में व्यस्तता के चलते उनके भतीजे अमन गोयल ने कार्यक्रम में हिस्सा भाग लिया।

इस मौके पर चेयरमैन रमाकांत तिवारी, प्रधान रघुवर दयाल, नरेश प्रसाद, रामसेवक शाह ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया।
स्टेज पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा फोन के माध्यम से छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं उनके भतीजे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमन गोयल ने छात्राओं के उत्साह को और बढ़ाते हुए अपनी ओर से प्रत्येक छात्रों को एक हजार रूपए अतिरिक्तदेने की घोषणा की। जिससे कुल सम्मान राशि 6100 प्रति छात्रा हो गई। श्री गोयल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति के चलते अब बच्चे बिना किसी झंझट के सरकारी स्कूलों व अन्य स्कूलों में दाखिला लेकर शिक्षण ग्रहण कर रहे है। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों व भोजपुरी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग ने कहा कि फरीदाबाद के विकास में भोजपुरी अवधी समाज का अमूल्य योगदान रहा है। फरीदाबाद की तरक्की में इनके खून-पसीने की मेहनत शामिल है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। 


No comments :

Leave a Reply