//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में बिजली का करंट लगने से कथा वाचक की मौत हो गई। भागवत कथा के दौरान गर्मी लगी तो कथा वाचक ने पंखा अपनी तरफ घुमाया। पंखा घुमाने ही कथा वाचक को काफी तेज करंट लगा जिससे उनकी मौत हो गई।
5 सितंबर से भागवत कथा चल रही थी। जिसका 19 सिंतबर को कथा का आखिरी दिन था। लेकिन कथा के बीच में ही कथा वाचक हादसे का शिकार हो गए।
पुलिस ने कथा वाचक के साथी पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
फरीदाबाद के सेक्टर-55 हाउसिंग बोर्ड में कॉलोनीवासी बीते 5 सितंबर से भागवत कथा का आयोजन करवा रहे थे। सेक्टर 58 थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंगला चौक का रहने वाले विकास कथा वाचक का काम करता था। जिसमें उनका पड़ोसी संतोष और भाई विकास भी साथ जाया रहते थे।
शुक्रवार को दाेपहर 3 बजे संतोष और विकास अपने दो अन्य साथियों के साथ कथा करने के लिए हाउसिंग बोर्ड कालोनी गए थे। विकास मंच पर बैठा हुआ था और संतोष कथा वाचन कर रहा था। गर्मी लगने की वजह से संतोष ने विकास से पंखा घुमाने के लिए कहा। पंखा घुमाने के दौरान ही विकास को काफी तेज करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
No comments :