//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
नीरज वासी सेक्टर-64, फरीदाबाद ने थाना आदर्श नगर में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 6 सितम्बर को उसने गोदाम के सामान की चेकिंग कि तो कुछ सामान कम पाया। उसने गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारियों और मैनेजर से पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फिर उसने गोदाम का सी.सी.टी.वी. कैमरा चेक किया तो गोदाम का मैनेजर सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने बॉबी ठाकुर (29) वासी बसेलवा कॉलोनी फरीदाबाद व विशाल (26) वासी गांव खंदावली, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि गोदाम का मैनेजर बॉबी गोदाम से सामान चोरी करके अपनी गाडी में रख कर ले जाता था और कभी अपने दोस्त विशाल को बुला कर उसको सामान चोरी करके दे देता था। आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाडी, मोटरसाईकिल व 4 बंडल वायर बरामद किये गये है। जिनको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :