//# Adsense Code Here #//
पलवल में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की सभा में अचानक सांड घुस गया। यहां ग्रामीणों का धरना समाप्त कराने पहुंचे मंत्री सभा के बाद मीडिया से बातचीत करने के लिए खड़े हुए थे। तभी बेसहारा सांड मंत्री की टोली की तरफ तेजी से आया। लोगों ने ‘मंत्री जी-हटिये-हटिये, बचिये-बचिये’, चिल्लाना शुरू की दिया।
सांड के एकदम आने से मंत्री भी घबरा गए और मीडिया से बातचीत करना छोड़ तुरंत अपनी गाड़ी की तरफ लपके। उसके बाद बिना बात किए ही धरनास्थल से निकल गए। इससे पहले मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई, जिसके बांद मंत्री मे बिना माइक के ही लोगों से संवाद किया।
No comments :