HEADLINES


More

ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में सक्रिय ठग युवती, फेक यूपीआई पेमेंट से दुकानदारों को बना रही निशाना

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 28 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में एक युवती द्वारा फेक यूपीआई पेमेंट दिखाकर दुकानदारों को ठगने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मामला अब पूरे बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि युवती लगातार दुकानों को अपना निशाना बना रही है और नकली ऑनलाइन पेमेंट के जरिए उन्हें चूना लगाने की कोशिश कर रही है।


कपड़ों की दुकान पर 2300 रूपये का फ्रॉड
घटना की शुरुआत तब हुई जब उक्त युवती ओल्ड फरीदाबाद मार्केट की दुकान नं. 395 'कशिश पॉइंट पर पहुंची। यहां उसने करीब 2300 रूपये के कपड़े खरीदे। सामान पैक करवा लेने के बाद उसने दुकानदार को यूपीआई पेमेंट करने का दिखावा किया। मोबाइल पर नकली पेमेंट स्क्रीन दिखाकर उसने दुकानदार को विश्वास दिला दिया कि रकम ट्रांसफर हो गई है। दुकानदार ने उस समय तुरंत अपने अकाउंट की जांच नहीं की और युवती मौका पाकर सामान लेकर निकल गई।

ज्वेलरी शॉप पर भी की ठगी की कोशिश
कपड़ों की दुकान पर सफल होने के बाद युवती पास ही स्थित योगेश ज्वेलरी शॉप नं. 48  पर पहुंची। यहां भी उसने वही तरीका अपनाया और गहने लेने की कोशिश की। लेकिन इस बार दुकानदार ने सतर्कता दिखाई। युवती द्वारा पेमेंट किए जाने के दावे के बाद उसने तुरंत अपने बैंक अकाउंट की जांच की। जब खाते में कोई राशि नहीं आई तो उसने सामान देने से साफ इनकार कर दिया। यह सुनकर युवती वहां से चली गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पूरी घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवती किस तरह दुकानदारों को फेक यूपीआई पेमेंट का झांसा देकर ठगने की कोशिश कर रही थी। सीसीटीवी सबूत मिलने के बाद अब मार्केट एसोसिएशन भी इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है।

दुकानदारों को सतर्क रहने की अपील
मार्केट एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन भुगतान को केवल बैंक अकाउंट में राशि की पुष्टि के बाद ही स्वीकार करें। कई बार ग्राहक पेमेंट का स्क्रीनशॉट दिखाकर या नकली यूपीआई अलर्ट बनाकर दुकानदारों को धोखा देने की कोशिश करते हैं। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

बढ़ती डिजिटल ठगी पर चिंता
स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं डिजिटल पेमेंट के बढ़ते चलन के साथ-साथ डिजिटल फ्रॉड में भी इजाफा दिखाती हैं। जहां यूपीआई पेमेंट ने ग्राहकों को सुविधा दी है, वहीं असामाजिक तत्व इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि यदि पुलिस ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करे तो अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।


No comments :

Leave a Reply