//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा AVTS की टीम ने एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करन वासी गौछी हाल एस.जी.एम. नगर ने थाना एस.जी.एम. नगर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 9 सितम्बर की रात को उसके पिता जी ने घर के बाहर मोटरसाईकिल को खडा किया था। जिसे कोई नामपता ना मालूम चोरी करके ले गया। जिस पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी से संबंधित धारोंओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने हरजीत (30) वासी शेरपुर, फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गांव दैहा के पीर के पास से गिरफ्तार किया है। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :