//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 17 सितंबर 2025 — हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के राज्य सरकार के अभियान को सशक्त करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की फरीदाबाद यूनिट ने एक और कामयाबी हासिल की है। यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गाँव पृथला मे दुधोला रोड से एक नशा तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा है। उसके पास से 7.64 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है।
यह कार्यवाही ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह, IPS के सख्त निर्देशों पर की गई है, जिसका मकसद पूरे प्रदेश से नशा तस्करी की जड़ों को खत्म करना है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
फरीदाबाद यूनिट के प्रभारी, इंस्पेक्टर मनोज सांगवान ने बताया कि यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भोरिया, IPS के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के निर्देशन में की गई। गश्त के दौरान, उप-निरीक्षक जसबीर और उनकी टीम को सूचना मिली कि गाँव पृथला मे दुधोला रोड पर एक युवक हेरोइन बेचने वाला है।
सूचना मिलते ही, पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर, उसके पास से 7.64 ग्राम हेरोइन मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाँव पृथला निवासी मंजीत पुत्र बुद्धराम के रूप में हुई है।
उन्होंने ने आगे बताया कि इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत थाना गदपुरी, पलवल मे एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब जांच का मुख्य फोकस इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाना है।
पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई तभी सफल होगी जब जनता सहयोग करेगी। यदि कहीं पर भी नशे का व्यापार दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूर्णतः गुप्त रखा जाएगा।
No comments :