//# Adsense Code Here #//
भिवानी जिले का 12 हजार का आबादी वाला गांव सागवान। यहां पहली बार गलियों में नावें चल रही हैं। डेढ़ महीने से 6 से 8 फीट तक पानी भरा है। एक बार तो यहां 10 से 11 फीट तक पहुंच गया था। एक नजर में ऐसा लगता है, जैसे पूरे गांव में हरा कारपेट बिछा दिया है। असल में यह काई है, जो पानी पर जम चुकी है। हरे पानी में तब हलचल पैदा होती है, जब कोई नाव गुजरती है।
करीब एक हजार घर खाली पड़े हैं। इनके मालिक रिश्तेदारों या दूसरे सुरक्षित इलाकों में जा चुके हैं। करीब 500 बच्चों का स्कूल छूट चुका है। अब 8 सितंबर को गांव को एक मोटर बोट और दो पैडल बोट मिलीं। क्योंकि अगले दिन सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी को गांव का दौरा करना था। ये गांव मंत्री श्रुति चौधरी के गृहक्षेत्र तोशाम हलके में आता है।
No comments :