//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
NIT फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना NIT में दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों ने उसे टेलिग्राम के माध्यम से सम्पर्क किया जहां उसे अधिक पैसे कमाने का लालच व झांसे में लेकर उससे टास्क करने के नाम पर 8,88,497/-रू ऐठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनीष गुप्ता वासी प्रताप कॉलोनी, हरनाथपुरा, जिला जयपुर राजस्थान व गणेश कुमार कुमावत वासी गाँव जिलोई, जिला जयपुर हाल R.K पुरम, कॉलोनी, सितापुरा, सागानेर जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि मनीष खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 2,50,000/-रू आये थे और जिसका खाता गणेश ने ठगों के लिए उपलब्ध करवाया था। दोनों आरोपी B.Com पास है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेशकर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :