HEADLINES


More

राव इंद्रजीत के खिलाफ खबर दिखाना 3 यूट्यूब चैनलों को भारी पड़ा, 3 यूट्यूबरों पर FIR

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 13 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

केंद्रीय राज्य मंत्री व हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत के खिलाफ खबर दिखाना 3 यूट्यूब चैनलों को भारी पड़ गया। मंत्री के सहायक PA ने 3 यूट्यूब चैनलों (हिन्दुस्तान नाउ, हरियाणा रथ रेवाड़ी और खबरी जी) के खिलाफ रेवाड़ी के रामपुरा थाने में FIR दर्ज करवा दी है।

राव इंद्रजीत के सहायक PA के मुताबिक इन चैनलों पर राव इंद्रजीत के कांग्रेस में जाने की खबरें चलाई जा रहीं थी और इसकी तारीख तक तय की जा रही थी। इस संबंध में मंत्री या उनके कार्यालय से पक्ष जानने की भी कोशिश नहीं की गई।

सहायक PA के मुताबिक इन यूट्यूब चैनलों ने झूठी खबर चलाकर मंत्री राव इंद्रजीत की छवि धूमिल की है। जिस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2), 356(2) और 61(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

राव इंद्रजीत के PA नरेश कुमार ने बताया कि 4-5 दिनों से यूट्यूब चैनल हिंदुस्तान नाऊ, हरियाणा रथ रेवाड़ी, खबरी जी और अन्य यूट्यूब चैनल झूठी और तथ्यहीन खबरें चला रहे हैं। जिसमें वे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के कांग्रेस में जाने और पार्टी जॉइन करने की तारीख तक तय करके समाचार प्रसारित कर रहे हैं। 



No comments :

Leave a Reply