//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 37 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके व्हॉट्सएप पर एक लिंक आया जिस पर क्लिक करते ही वह “D225 GOLDMAN SACHS STOCK TRA
DER'S HUB" नामक ग्रुप में जुड गया। जहां उसे शेयर खरीदने के लिए टिप्स दिये जाते थे। जिसके बाद उसने शेयर मार्केट में विभिन्न ट्रांजेक्सन के जरिए कुल 24 लाख रुपये निवेश किए। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापिस नही मिला। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंनें आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल कि टीम ने देवेंद्र(36) व निखिल लूथरा(26) वासी नजफगढ नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने “टेरा प्लस प्राईवेट लिमिटेड” फर्म का करंट खाता खुलवाया हुआ था। जिस खाते में ठगी के 6,20,000 रुपये आए थे। दोनों आरोपी वांहरवी पास है व रैपिडो में काम करते है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :