//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किए जा रही है इसी कड़ी में साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 5,06,199/-रू रुपए बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 से 19 सितम्बर तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 11 मुकदमों को कामयाब करते हुए 32 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 5,06,199/- रू बरामद किये हैं, इसी प्रकार 294 शिकायतों का निस्तारण कर ₹6,94,505 लोटाए हैं, साथ ही ₹ 12,94,085 खातों में फ्रिज कराये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में पूनम देवी, साजिद अली, राहुल राज, आरिफ खान, समीर अंसारी, शैलेन्द्र शर्मा, सजिम अख्तर, मोहम्मद अजहर, पवन कुमार, बंटी सागर, दीपक प्रधान, मनोज कुमार, राजवीर सिंह, संदीप सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद अकबर, राज बहादुर, अनुज, प्रकाश चौधरी, ऋतिक मीणा, भारत वर्मा, मनीष बंसल, गुरप्रीत, मलकीत सिंह, कादर खान, अमोद सैन , मनोज सिंह, शरद संत ओझा, कमलजीत सिंह, दीपांशु गुर्जर, प्रदीप मीणा, राजू कुमार चौधरी, मुन्ना सिंह,का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामले में लोगों के द्वारा लालच दिखाना, डर व जागरूक न होना ठगी का कारण है।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर अपराधी निवेश में मुनाफे का लालच दिखाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पहले मुनाफा देकर लालच में लिया जाता है बाद में उनकी पूंजी को ठग लिया जाता है, इस प्रकार के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसलिए सावधान रहें और सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले निवेश संबंधित किसी भी लिंक को ना खोलें।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।
No comments :