//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
साइबर थाना बल्लभगढ में आर्य नगर, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया की उसके पास व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने बारे एक मैसेज आया जिस पर दिये गये लिंक के जरिये वह एक ग्रुप से जुड गया। फिर उसे टास्क करने को कहा गया जिनके लिए ठगों द्वारा उसे दो बार पैसे वापिस दिये गये। लालच में आकर उसने अधिक मुनाफे के लोभ में टास्क के नाम पर कुल 2,19,100/-रू ठगों के खाता में भेज दिये और उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकाय पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए साहिल (18) व सचिन (19) वासी गांव नूरपुरा जिला हनुमानगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोप एक ही गांव के है और साहिल ने सचिन का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। जिसके खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। सचिन 12th पास है और जयपुर में वेटर का काम करता है वहीं साहिल 12th की पढाई कर रहा है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :