//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
पंजाबी वाडा, बल्लभगढ वासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लभगढ में दी शिकायत में आऱोप लगाया कि 21 जून को उसका फोन गुम हो गया था। जब उसने नई SIM लेकर खाता का बैलेंस चैक किया तो पाया की किसी ने उसके खाता से 1,75,010/-रू निकाल लिए थे। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने असार (25) वासी मोहन बाबा नगर, बदरपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि असार ने शिकायतकर्ता का फोन चोरी किया था और जब शिकायतकर्ता ने अपने फोन पर कॉल किया तो इसने कॉल रिसीव किया। जिसके बाद फोन मालिक की पुष्ठी करने के लिए चोर ने शिकायतकर्ता से उसका आधार कार्ड का फोटो अपने न0 पर भेजने के लिए कहा और उससे फोन का पासवर्ड भी पूछ लिया। जिसके बाद इसने अपने दोस्त के साथ मिलकर फोन के UPI पिन बदल पैसे अपने चाचा विकाश सिंह के खाता में भेज दिये। विकाश सिंह को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पर चोरी के 13 मामले दिल्ली व फरीदाबाद में दर्ज है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :