HEADLINES


More

पदनाम बदलवाने और ज्वानिंग की मांग को लेकर एलसीएलओ सभी एमएलए को सौंपेंगे ज्ञापन

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 2 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
रोहतक,2 अगस्त।

एलसीएलओ- सीपीएलओ कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू ) की राज्य कमेटी की बैठक सीटू कार्यालय प्रभात भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान नीतू ने की और संचालन महासचिव पवन डागर ने किया। बैठक में सीटू की राज्य प्रधान सुरेखा और अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा भी मौजूद थे। बैठक में सर्व सम्मति से सरकार के सिटीजन रिसोर्स इन्फोर्मेशन डिपार्टमेंट (क्रीड) में क्रीड पंचायत लोकल आपरेटर (CPLO) पद की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नव चयनित अभ्यर्थियों को लोकल कमेटी लोकल आपरेटर (एलसीएल

ओ) का ऑफर ऑफ अप्वाइंटमेंट देने और इनको भी 16 महीने बीत जाने के बावजूद ज्वाइनिंग न देने की घोर निन्दा की। बैठक में सरकार के इस कदम को बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करार देते हुए पदनाम बदलवाने व शीघ्र ज्वाइनिंग को लेकर 4 से 15 अगस्त तक सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी एमएलए को ज्ञापन देकर विधानसभा सत्र में मामला उठाने की मांग की जाएगी। बैठक में लिए गए अन्य फैसले के अनुसार 26 अगस्त विधानसभा सत्र के दौरान चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इन फैसलों को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में बैठकें की जाएगी और नव चयनित उम्मीदवारों से प्रोग्राम को सफल बनाने का आह्वान किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा व सीटू अध्यक्ष सुरेखा ने इस भर्ती को बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा एवं धोखा करार दिया। उन्होंने एलसीएलओ का पदनाम बदलकर सीपीएलओ बनाने और अविलंब ज्वाइनिंग करवाने और ग्रुप सी का वेतनमान देने की मांग की।

यूनियन के राज्य महासचिव पवन डागर ने बताया कि हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथोरिटी (HPPA) के विज्ञापन संख्या संख्या 01/19-21 HPPA - 07 के अनुसार दिसम्बर, 2023 में क्रीड पंचायत लोकल आपरेटर (CPLO) के लगभग 7500 पदों पर भर्ती की गई थी। जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों से एक हजार रूपए फॉर्म का शुल्क भी जमा करवाया गया था। अभ्यार्थियों ने उपरोक्त पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य कठिन परीक्षा नकारात्मक अंक के साथ दी। परीक्षा का परिणाम आने के बाद 7500 पदों को भरने के लिए विभाग ने सभी नव चयनित उम्मीदवारों को विभाग की साईट पर ही प्रस्ताव पत्र भेजे। सभी चयनित उम्मीदवार रोजगार मिलने से बड़े खुश थे। लेकिन यह खुशी सिर्फ कुछ समय के लिए थी, क्योंकि विभाग ने सभी नवचयनित उम्मीदवारों को बिना किसी पूर्व सूचना के 2 भागो में बांट दिया। आधे उम्मीदवारों को क्रीड पंचायत लोकल आपरेट(सीपीएलओ) कम अटल सेवा केन्द्र बना दिया और आधे उम्मीदवारों को लोकल कमेटी लोकल आपरेटर (एलसीएलओ) बना दिया। सीपीएलओ को 6 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है, जबकि लोकल कमेटी लोकल आपरेटर (एलसीएलओ) को केवल कमीशन बेस पर रखने का फरमान जारी कर दिया। सीपीएलओ की ज्वानिंग करा ली गई। लेकिन पदनाम बदलकर बनाए गए एलसीएलओ की ज्वाइनिंग ही नहीं हुई। जिससे इनमें सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है और यह अपने आपको ढगा से महसूस कर रहे है।

बैठक में यूनियन के पदाधिकारी अजय, सुशीला, देवेन्द्र, नितीश ,रीतू  नवीन, विपिन, प्रकाश, नवीन देसवाल , दीपक देसवाल, सचिन, सतीश , पूजा, रवि,सचित,चेतन, रोहित आदि मौजूद थे।

No comments :

Leave a Reply