HEADLINES


More

बिजली कर्मचारियों ने आनलाइन ट्रांसफर पालिसी की जलाई प्रतियां, वापस लेने की मांग

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 2 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 जुलाई


आदर्श ऑनलाइन तबादला नीति के विरोध में बिजली कर्मचारियों  ने मंगलवार को सब डिवीजन स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए और प्रतीकात्मक रूप से प्रतियां जलाई। ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशनज वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में मंगलवार को सर्कल फरीदाबाद की सभी सब-डिवीजनों पर बिजली कर्मचारियों ने आदर्श ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ जोरदार विरोध प्रद

र्शन किया। विरोध  गेट मीटिंग एंव प्रदर्शन में नीतियों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया गया और पालिसी को रद्द करने की मांग की। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि तबादला नीति को तत्काल प्रभाव से रद्द नहीं किया गया, तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसी क्रम में 5 अगस्त को प्रदेश के सभी डिवीजनों पर प्रदर्शन कर बिजली मंत्री हरियाणा सरकार व अन्य विभागीय अधिकारियों के नाम ज्ञापन कार्यकारी अभियंता के माध्यम से सौंपा जाएगा।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शब्बीर अहमद गनी ने कहा कि बिजली निगमों में किया जाने वाला कार्य अत्यंत जोखिमपूर्ण है। ऐसे में बिना ज़मीनी हकीकत को समझे लागू की गई ऑनलाइन तबादला नीति से दुर्घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में बिजली बोर्ड के समय लागू की गई ऐसी ही तबादला नीति को दुर्घटनाओं के बढ़ने के कारण वापस लेना पड़ा था। उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों को उपभोक्ताओं और क्षेत्र की लाईनों की संपूर्ण जानकारी होती है। ऐसे कर्मचारियों का जबरन स्थानांतरण न केवल कार्य की गुणवत्ता पर असर डालेगा, बल्कि सुरक्षा जोखिम भी बढ़ाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारें जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी नीतियों के जरिए सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही हैं। ईईएफआई के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने सोमवार को एचकेआरएन के माध्यम से निगम में कार्यरत सतीश की बिजली से हुए एक्सीडेंट में हुए दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया और शोकाकुल परिवार के साथ यूनियन की ओर से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रबंधन से एक्सीडेंट को रोकने के गंभीर प्रयास करने का आग्रह किया।

यूनियन के नेता करतार सिंह, मनोज जाखड़, सर्कल सचिव कृष्ण कुमार, रामचरण,यूनिट कमेटी के नेता  प्रवेश बैंसला,रामकेश सारण, वेद प्रकाश कर्दम, दिनेश शर्मा,भूप सिंह कौशिक,अशरफ़ खान, मनवर सिंह, दिगंबर सिंह, गिरीश कुमार राजपूत और सुरेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में  यह भी आरोप लगाया कि जोखिमपूर्ण कार्यों के बावजूद कर्मचारियों को न तो पर्याप्त T&P (टूल्स एंड प्लांट्स) मुहैया कराए जा रहे हैं और न ही लाइनों पर काम करने के लिए वाहन तक उपलब्ध हैं। बड़ी हाई-टेंशन लाइनों की क्रॉसिंग से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें हटाने की मांग यूनियन कई बार कर चुकी है, लेकिन निगम प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई।

No comments :

Leave a Reply