HEADLINES


More

हरियाणा कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष ने ली कार्यकर्ताओं की मीटिंग

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 3 August 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी की अध्यक्षता में फरीदाबाद के श्री श्री 1008 स्वामी मगनानंद आश्रम खेड़ीपुल फरीदाबाद में प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण मीटिंग हुई। मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एससी विभाग फरीदाबाद सुंदर नेताजी के साथ कृपाल पूर्व प्रदेश महासचिव, राम चंदर नंबरदार, शंकरलाल


नंबरदार, बलवीर टिकावली, प्यारेलाल महावतपुर, गजे सिंह पल्ला, जगदीश बावरा, सुनील कुमार एडवोकेट एवं ब्लाक मेम्बर तिगांव, राजकुमार मेम्बर तिगांव, नारायण सिंह ऐतमादपुर, सुल्तान सिंह व भीम प्रकाश अगवानपुर, सतबीर फरीदपुर, चमन टिकावली, देवीलाल पिंगौड, डा. राम सिंह बल्लभगढ़, महीपाल नचौली व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज बागडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव पिछड़े, गरीब व दलित समाज के हितों की बात रखी है, जबकि भाजपा ने इस समुदाय को केवल वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया है, आज भाजपा सरकार में दलित, पिछड़े वर्गाे की अनदेखी की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक हकूक की आवाज को बुलंद करती रहेगी। मीटिंग में पार्टी के एससी विभाग की जिला कार्यकारिणी के विस्तार और संचालन तथा नियुक्तियों पर राय शुमारी की गई और कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का संगठन और मजबूत हो सके।

No comments :

Leave a Reply