HEADLINES


More

सैनी समाज चौबीसी पाल की बैठक गांव तिगांव में आयोजित

Posted by : pramod goyal on : Monday, 4 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद , 4 अगस्त : सैनी समाज चौबीसी पाल की बैठक  गांव तिगांव में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सैनी समाज चौबीसी पाल के प्रधान नारायण सैनी द्वारा की गई। इस अवसर पर उप प्रधान जीतमल सैनी,वीर सिंह सैनी,प्रवक्ता गिरिराज सैनी, लहरी सैनी,


श्यामवीर सैनी, परशुराम सैनी, रामस्वरूप, अंत राम, संतराम, देवीराम सैनी, मोहर पाल, बिजेंद्र, सुरेंद्र, किशन, संजय, राजेंद्र सैनी, रामजीलाल,चेत राम सैनी भी मौजूद थे। प्रधान नारायण सैनी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत समाज के लोगों से विचार विमर्श किया गया है। लोगों की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में और आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में सैनी समाज का योगदान सराहनीय रहा है। सैनी समाज का इतिहास जितना गौरवशाली और महान है, उतना ही यह प्राचीन भी है। सैनी समाज के लोग सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपनी महान परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज की महिलाएं भी अग्रणी हैं और उन्होंने आर्थिक समृद्धि और समाज में उन्नति के लिए अपनी भूमिका निभाई है । सैनी समुदाय का हरित क्रांति और आपसी सहयोग की भावना महत्वपूर्ण है और वे अपने समुदाय की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि सैनी समाज के लोग एकजुट और संगठित रहें। समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें। समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करें। युवाओं को शिक्षित करें और नशे से दूर रहे। नारायण सैनी ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के बाद में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करेगा और अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र दिया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply