फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर युवती साथ रेप करने के आरोपी को महिला थाना एनआईटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि महिला थाना एनआईटी पुलिस को एक युवती ने शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि यूपी के हमीरपुर के गांव बड़ी भेडी का रहने वाला शैलेंद्र उसको शादी का झांसा देकर अपने साथ फरीदाबाद लेकर आ गया। यहां पर उसने कई महीने अपने साथ रखा। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ शादी करने की बात बोलकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
युवती ने बताया कि जब भी वह शादी की बात करने की कहती तो आरोपी कोई ना कोई बहाना बनाने लगता था। जिसके बाद आरोपी उसे कमरे में अकेली छोड़कर अपने गांव चला गया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
महिला थाना एनआईटी पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र को उसके गांव बड़ी भेडी से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
No comments :