//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंयक वासी आर्य नगर बल्लबगढ़ की शिकायत पर थाना शहर बल्लबगढ़ में गाड़ी पर गोली चलाने व 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कार्रवाही करते हुए गौरव शर्मा वासी आर्य नगर बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता की गाड़ी पर गोली चलाने के बाद आरोपी अपने साथी सह आरोपी देवेंद्र के साथ था और फोन करके शिकायतकर्ता से रंगदारी की मांग की थी। आरोपी से फोन बरामद किया गया है।
मामले में चार आरोपी देवेंद्र, बंटी, मोनू व उदय वासी तिरखा कालोनी बल्लभगढ को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
पांचो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :