//# Adsense Code Here #//
बाबा दीप सिंह चौंक अर्थात प्याली चौंक से सारन चौंक तक जाने वाली सड़क सारन थाना के सामने वाली सड़क अनेकों वर्ष से भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में रही हैं इस बहुत ही छोटी सड़क को अनेकों बार तोड़ कर दोबारा अच्छी सड़क बनाने के नाम पर बार बार जे सी बी से अच्छी सड़क को कभी किसी काम के बहाने से बार तोड़ कर बहुत धीमी गति से दोबारा बनाए जाने का दिखावा नगर निगम और ठेकेदार और अलग-अलग राजनेताओं ने खूब वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है
परन्तु इस की जड़ में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है कभी दो सौ करोड़ कभी कभी सभी जिम्मेदार लोगों ने बहती गंगा में डुबकी लगाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी इस का भुगतभोगी सारन थाना पुलिस विभाग को असुविधा का सामना करना पड़ता था सामान्य नागरिकों को जो परेशानी हो रही है विषेश कर श्रमिकों को ड्यूटी पर आने जाने में बहुत ही परेशान होना पड़ रहा है नयी मजबूत बनाई गई सड़क में गड्ढे हो गए हैं बनाने के तुरंत बाद कोई पाइप लाइन डालने के नाम पर तुरंत तोड़ दिया गया चुनाव बाद झूठे वादे किए थे शहर में तथा सड़क सुधार को लेकर सरकार बनी नगर निगम चुनाव भी जीत लिया बस ठगा हुआ महसूस कर रहा है फरीदाबाद का हरेक आदमी मजदूर तथा व्यापारी सभी परेशान हैं सड़कों वाहनों का जाम लग जाता है पैदल साइकल व बाइक सवार सभी मिनटों का सफर घंटे में हो रहा है सड़क पर बड़े भारी वाहनों को पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है पुलिस विभाग नज़र नहीं आता है रोज सड़क दुघर्टना हो रही हैं परंतु प्रशासन गहरी नींद में सो गया है इस प्रकार की परेशानी यों से स्कूलों के बच्चे भी जाम लगने से समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं मैंने पिछले 53 वर्ष शहर की ऐसी अवस्था और दुर्दशा नहीं देखी जबकि इस प्रसिद्ध औद्योगिक शहर को देश सर्वोच्च स्थान प्राप्त था रैवनयू से प्रदेश और राष्ट्र की प्रगति में प्रमुख भूमिका निभाई है आज चौतरफा भ्रष्टाचार के कारण सभी तरह के अभाव एवं अव्यवस्था का शिकार हो रहा है किसी हद तक यहां के निवासी भी इस स्थिति के लिए प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप जिम्मेदार है इसलिए आत्मचिंतन की भी आवश्यकता है
No comments :