HEADLINES


More

एक सप्ताह में 6 मामलों का निस्तारण कर 20 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 42,54,453/-₹ बरामद

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 3 August 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने इस सप्ताह 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 42,54,453 रुपए बरामद किये हैं। 


पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जु

लाई से एक अगस्त तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 6 मुकदमों को सुलझाते हुए 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के 2, NIT का 1 व बल्लभगढ के 3 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 42,54,453/-₹ बरामद किये हैं तथा 141 शिकायतों का निस्तारण कर ₹2,13,000/-  रिफंड कराये हैं, साथ ही ₹ 9,10,288 रुपए खातों में फ्रिज कराये गये हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में गौरव शर्मा, मनोज कुमार, भानु दत्त, आशीष चंद्र, नितेश, विजय चौधरी, रजनीश सिंह, सतेंद्र, सुखदेव, सिद्धार्थ सिंह चौहान, विश्वास, पंकज, दीपांशु गर्ग, तंजीर अहमद, आमिर खान, आसिफ कुरेशी, महावीर, कैलाश, रनेश व बाबूलाल का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर ठगी के मामले में लोगों के द्वारा लालच दिखाना, डर व जागरूक न होना ठगी का कारण है। अनजान नंबर से आने वाली कॉल को बिल्कुल ना उठाएं, पुलिस कर्मचारी, सीबीआई या अन्य जांच एजेंसी का अधिकारी बनकर कोई धमकी दे तो डरे नहीं, वह साइबर ठग हो सकता है, इस प्रकार अधिकारी बनकर आप पर कोई दबाव डालता है तो इसकी जानकारी अपने परिजनों, करीबी व पुलिस को दें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, किसी अनजान के कहने पर रकम ट्रांसफर ना करें, अपनी किसी प्रकार की निजी जानकारी साझा न करें, समय-समय पर अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करें तथा ऑनलाइन ऑफर के बहकावे में न आये। अनजान व्यक्ति की बातों पर विश्वास न करें, फोन कॉल पर अपने खाते व क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी किसी को भी न दें। जागरूक और सर्तक रहना ही साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध सबसे बड़ा हथियार है। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in  पर भी शिकायत भेजें। 

No comments :

Leave a Reply