HEADLINES


More

गांव सिकरी मे हुई हथियार के बल पर हुई लूट मे 1 आरोपी काबू

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 24 August 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 दिनांक 20.08.2025 को सांम के समय गाँव सिकरी मे हथियार के बल पर लूट की वारदात हुई थी जिस पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा न. 446 दिनांक 21.08.2025 धारा 309(4),3(5) BNS And 25-54-59 Arms Act थाना सै0-58 फरीदाबाद दर्ज रजिस्टर कराया गया था। 

    घटना की गहनता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता IPS के आदेश व पुलिस उपायुक्त अपराध श्री मुकेश कुमार HPS के दिशा निर्देश व

सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री वरुण दहिया HPS के मार्ग दर्शन पर सभी अज्ञात व्यक्तियो को गिरफ्तार करने के लिए अपराध शाखा सेक्टर 30 फरीदाबाद में टीम का गठन किया गया। जो निम्नलिखित हैः-
पुलिस टीमः- INSP. अनिल कुमार इंचार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 30, PSI रमेश, ASI जितेन्द्र, HC संदीप, सिपाही मोहित, सिपाही विसाल, सिपाही समशेर  
मुकदमें का विवरणः- 
     जैसा की आपको विधित है दिनांक 20.08.2025 को सांम के समय कुनाल ज्वैलर्स के मालिक को गाँव सिकरी मे हथियार के बल पर गाडी का शीशा तोडकर कैस व ज्वैलरी की लूट की वारदात हुई थी जिसमे तीन अज्ञात आरोपी अपाचे मोटरसाइकिल पर आये थे और लूट-पाट करके मौके से फरार हो गये थे जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर 30 फरीदाबाद व टीम ने कडी मशक्कत व प्रयास तथा तकनिकी सहायता से मुकदमा की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्ति के साथी की पहचान करके 1 आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः-
उमेश पुत्र भूरेलाल निवासी गांव कटेना हर्षा थाना सुकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल गांव सिकरी थाना सै0-58 फरीदाबाद। बा उम्र-39 साल।

No comments :

Leave a Reply