HEADLINES


More

थाना प्रभारी समेत 13 पुलिसकर्मियों पर केस, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

Posted by : pramod goyal on : Friday, 1 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नूंह : नूंह जिले में खनिज सामग्री से भरे ओवरलोड डंपरों से अवैध वसूली करने के आरोप में सदर थाना फिरोजपुर झिरका में तत्कालीन थाना प्रभारी अमन यादव, सरकारी गाड़ी के चालक, होमगार्ड एवं पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों पर यह केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को दर्ज किया गया है। इस मामले की


जांच फिरोजपुर झिरका DSP अजायब सिंह कर रहे हैं। 

उटाबड़ थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टांका घुड़ाकाली के एक डंपर मालिक परवेज ने फिरोजपुर झिरका पुलिस थाना में शिकायत देकर तत्कालीन थाना प्रभारी अमन यादव पर आरोप लगाया कि 5 अप्रैल की रात उसका डंपर फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान की ओर जा रहा था। रास्तों में खड़ी पुलिस की PCR ने डंपर को रुकवा लिया। यह PCR गाड़ी थाना प्रभारी अमन यादव को थी। इस गाड़ी को चलने के लिए हर महीने पैसे थाने पहुंचाए जाते थे। परवेज ने बताया कि महीने में जमा करवाने वाले दलाल को जब इस बारे में बताया तो उसने पुलिस अधिकारियों से बात कर डंपर को छुड़वा दिया था।

डंपर मालिक परवेज ने बताया कि जैसे ही उसका डंपर महूं चौपड़ा पर पहुंचा तो थाना प्रभारी ने उसके डंपर के टायरों के नीचे लोहे के कांटे फेंक दिए। लोहे के कांटों से उसके डंपर के टायर फट गए। डंपर के चालक ने इसका विरोध किया तो थाना प्रभारी अमन यादव ने उसे गाड़ी में बैठा लिया और उसकी पिटाई करते हुए उसे पुलिस थाने में ले गए। वहीं थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को डंपर को लेने के लिए भेज दिया। चालक परवेज ने पुलिस वालों से कहा कि इन फटे हुए टायरों पर डंपर को न चलाएं। जब उन्होनें विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

No comments :

Leave a Reply