//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-31, फरीदाबाद वासी ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका सम्पर्क ठगों से टेलिग्राम के माध्यम से हुआ था। जहां उसे बिट कॉइन में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। जिसके लिए उसने अपने और अपनी पत्नी के खाता से कुल 1,25,63,268/-रू ठगों के खाता में निवेश के लिए भेजे। जिस शिकाय
त पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए रजनीश (38) वासी गांव तककीपुर जिला सिवान, बिहार हाल दिलशाद गार्डन, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि रजनीश ने अपना खाता ठगों को दे रखा में जिस खाता में ठगी के 9,72,000/-रू आये थे। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :