HEADLINES


More

PPP मॉडल से होंगे हरियाणा में स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 23 July 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा सरकार अब स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत कर रही है। राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी और ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती की चुनौती को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने रेवाड़ी में बताया कि शुरुआत में प्रत्येक सीएचसी


(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर एक गायनोलॉजिस्ट और एक पेडियाट्रिशन नियुक्त करने का लक्ष्य है। इनकी नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के माध्यम से होगी।

इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में एक फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) भी बनाई जा रही है ताकि गंभीर मामलों में तुरंत इलाज मिल सके। सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि PGI से प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की शिफ्टिंग का फैसला गलत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाकी मेडिकल कॉलेजों को भी सुचारू रूप से चलाना जरूरी है, इसलिए वहां डॉक्टरों की जरूरत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

हालांकि जब नए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर सवाल पूछा गया तो स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया।

No comments :

Leave a Reply