//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- थाना आदर्श नगर में सुदेश वासी गांव कराना जिला पलवल ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने हरि विहार, आदर्श नगर में एक प्लॉट ले रखा है जिसमें चिनाई का काम चल रहा है। जिसके लिए वह अपने परिवार के साथ गाडी में वहां आई थी और उन्होंने गा
डी को पास में ही एक गली में खडा कर दिया था और जब वो वापिस गाडी के पास गये तो देखा की गाडी पक्चर हो रखी थी। तभी वहां कुछ लोग लाठी, डंडो, सूआ और अन्य सामान के साथ वहां आये और उन पर हमला कर दिया। जिससे उन सभी को गंभीर चोटे आई। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना आदर्श नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आकाश वासी हरि नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जिस प्लॉट में शिकायतकर्ता ने चिनाई का काम चला रखा था, उस प्लॉट को लेकर शिकायतकर्ता व आरोपियों का विवाद था, जिसको लेकर उन्होंने मारपीट की।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :